How do I find all apps on my smartphone by Gmail 2025 ?

जीमेल आईडी से मोबाइल में अब तक इंस्टॉल की गई ऐप्स की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

हम अपने स्मार्टफोन पर कई Apps install और uninstall करते हैं। कभी-कभी हमें जानना होता है कि हमारी जीमेल आईडी से अब तक कितनी Apps install की गई हैं। यह जानकारी प्राप्त करना आसान है और Google Play Store पर उपलब्ध Feature की Help से इसे देखा जा सकता है।

1. Google Play Store की Help से।

  • सबसे पहले अपने Smartphone में Google Play Store App Open करे।
  • Gmail Id Select करें जिसे आप Track करना चाहते हैं।
  • Top Right Corner  दिए गए Profile Icon पर Click करें।
  • My Apps & Devices विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद Library या Installed Apps Tab में जाएं। यहां आपको उन सभी Apps की List मिलेगी जो आपने इस Gmail Id से install की हैं।

2. Download History की Help से।

Google Play Store App में “My Apps” सेक्शन के माध्यम से आप न केवल Present में install किए गए Apps देख सकते हैं बल्कि Smartphone में उसके पहले उपयोग से लेकर अभी तक Uninstalled की गई Apps की भी List भी देख सकते हैं।

  • Library सेक्शन में सभी ऐप्स की जानकारी होती है जो कभी भी आपकी Gmail Id का उपयोग करके install की गई हों।
  • इस List को देखकर आप जान सकते हैं कि आपने कुल कितनी Apps install की हैं।

3. Google Account Activity की Help से।

  • अपने Google Account के Web Interface पर जाएं।
  • Google Dashboard पर जाकर आप Apps & Services की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां से आप Detailed information प्राप्त कर सकते हैं कि आपकी Gmail Id किन-किन Services और Apps से जुड़ी रही है।

यह जानकारी सिर्फ उस Gmail Id तक सीमित होती है जिससे आप Apps download करते हैं। यदि आपने एक से अधिक जीमेल आईडी का उपयोग किया है, तो हर अकाउंट की अलग-अलग जांच करनी होगी। आपके द्वारा Uninstall की गई Apps भी इस सूची में दिखाई देंगी।

अपने PC या Laptop से इस Process को Check करे।

  • इसके लिए आपको Laptop या Desktop में पहले Chrome Browser open करें।
  • Top Right Corner में profile icon के पास google apps पर क्लिक करें।
  • इसमें आप Play Store पर क्लिक करे तो आप Play Store पर Redirect हो जाऐंगे
  • Top Right Corner में profile iconपर क्लिक करे और Library & Devices पर क्लिक करे तो आप के सामने सभी Apps दिखाई देंगी जो कि आपके Smartphone पर अब तक Download की गई है इस तरह से आप उस Gmail Id से अब तक कितनी Apps download की गई है आपको पता चल जाएगा।

डेटा सुरक्षित रखें यह सुनिश्चित करें कि आपकी जीमेल आईडी और पासवर्ड सुरक्षित हैं। अपनी ऐप्स और उनकी गतिविधियों की जांच करते समय किसी Third-party app को unnecessary permission न दें। Google Play Store और Google Accounts के माध्यम से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपकी Gmail Id से अब तक कितनी Apps Install की गई हैं। यह न केवल आपकी Digital Activity पर नजर रखने में मदद करता है, बल्कि Hidden Apps को हटाने और Data को Safe रखने में भी सहायक है।

Leave a Comment