How to Find a Lost Phone Quickly

भारत में मोबाइल फोन यूजर की संख्‍या दिन व दिन  बढ़ती जा रही है और भारत के 95 प्रतिशत लोग Smartphone का इस्‍तेमाल करते है और यह संख्‍या प्रतिदिन बढती जा रही है आज भारत में हर व्‍यक्ति द्वारा स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल किया जाता है और वह अपने स्‍मार्टफोन में अपनी व्‍यक्तिगत और नि‍जी जानकारी भी रखता है जिससे उसकी सुरक्षा एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण कदम है।

कभी – कभी हम अपना स्‍मार्टफोन खुद से गलती से कही भी छोड़ देते है और कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन किसी अन्‍य व्‍यक्ति द्वारा चुरा लिया जाता है चूंकि आज हमारे बहुत से काम  स्‍मार्टफोन से ही होते है  अब चाहे वह व्‍यक्तिगत हो या फिर हमारे ऑफिस से जुड़े हुए हो हमारा फोन एक महत्‍वपूर्ण अंग बन गया है ऐेसे में अपने फोन का इधर-उधर हो जाना एक बहुत ही बड़ा खतरा पैदा कर सकता है क्‍योंकि स्‍मार्टफोन से हमारे बैंकिग से जुड़े भी कार्य होते है तो हमारे बैंक संबंधी कार्य भी प्रभावित होते है।

How to safe phone data | अपने फोन के गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर फोन के डाटा को सुरक्षित रखने के उपाय।

  1. स्‍मार्टफोन की सुरक्षा के लिए अपना Gmail आईडी और उसका पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रखें क्‍योंकि आज हमारे महत्‍वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत ही आवश्‍यक है।
  2. यह  भी ध्‍यान रखे कि उस Gmail आईडी में रिकवरी ईमेल अवश्‍य डाले जिससे यदि आप का फोन गुम हो जाता है तो रिकवरी ईमेल से उसे रिसेट कर सके।
  3. यदि हो सके तो अपनी ईमेल आईडी को अपने स्‍मार्टफोन के साथ-2 किसी अन्‍य डिवाइस में भी लॉगिन कर के रखे ताकि मोबाइल खोने पर या चोरी होने पर आप उसको ट्रेक कर सके।

इस प्रकार यदि आप निम्‍न दिए गए उपाय को Follow करते है तो ऐसी कोई भी घटना होने पर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है।

If we lost our mobile phone | यदि फोन चोरी या गुम हो जाए तो क्‍या करे।

यदि आप ने ऊपर दिये गये उपाय को इस्‍तेमाल किया है तो आप अपने फोन की सुरक्षा करने के लिए कुछ कदम खुद से उठा सकते है जो कि निम्‍न है।

  1. आप अपने फोन को Gmail की मदद से Ring कर सकते है जिससे यदि आपका फोन बंद न हुआ हो और आपके आस-पास है तो वह आपके रिंग करने पर Ring होने लगेगा और आप उसे आसानी से ढूंढ पायेंगें।
  2. यदि Ring करने के बाद भी आपका फोन Ring नही करता तो आप इसके बाद दूसरा उपाय कर सकते है जो कि Lock करने का होता है य‍ह उपाय तब करना चाहिए जब आपको लगता है कि आपको फोन गुम नही हुआ है चोरी हो गया है और आप उसे ढूंढ नही पा रहे है तो आप उसे Lock कर सकते है जिससे आप अपने फोन के डाटा को सुरक्षित कर सकते है।
  3. सबसे आखिरी में जो उपाय है उसे करने से पहले यह सुनिश्‍चित करना अनिवार्य है कि जो डाटा आपके फोन में है उसका बैकअप या कॉपी आपके पास है और वह डाटा बहुत ही sensitive है जो किसी अन्‍य व्‍यक्ति के पास पहुंचने से वह उसका दुरूपयोग कर सकते है Gmail की मदद से आप अपने फोन को Reset कर सकते है जिससे कि आपके चोरी हुए फोन का डाटा पूरी तरह से  नष्‍ट हो जायेगा और अन्‍य व्‍यक्ति को उस डाटा का कोई भी एक्‍सेस नही मिलेगा।

इन सारे उपाय करने के लिए एक महत्‍वपूर्ण बात यह कि आपका स्‍मार्टफोन हर समय इंटरनेट से कनेक्‍ट रहे यदि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्‍ट नही है तो फिर यह आपकी मुसीबत बढ़ा सकता है।

How to apply this process | ऊपर दिये गये उपाय को कैसे करे ?

  1. यदि आपका ईमेल आईडी किसी अन्‍य डिवाइस में लॉगिन है तो सबसे पहले अपने डिवाइस में Gmail पर जाये और फिर Google Account की Profile Icon को क्लिक करे जिससे आप Google Account का Option दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  2. इसके बाद आपको Google Account के अन्‍य Option दिखाई देंगे उसमे से आप Security का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. Security का Option में आपको बहुत सी जानकारी दिखाई देगी आप नीचे Scroll करे तो आपको Your Devices का Option दिखाई देगा जिसके अंदर आपको Find a lost device का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आपको Devices की List दिखाई देगी उनमें आपको उस Google Account से जुड़े सारे Devices दिखाई देंगे उसमे उस Device को चुने जो कि चोरी हो गया है या गुम गया है।
  5. उस Devices को क्लिक करने पर आपको सारे Option दिखाई देंगे जो कि उपर दिए गए है।

इस प्रकार आप अपने डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है और गुम हो जाने पर खोज सकते है।

Leave a Comment