आज के Digital World में हर एक काम के लिए एक Online Platform है ऐसे में हर एक Platform पर यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसमे कुछ Basic Details डालनी होती है और साथ में उसमें यूजर को एक यूजर को आईडी पासवर्ड बनाना पड़ता है इस तरह से हर एक व्यक्ति को ऐसे कई Platform पर अपना एक आईडी पासबर्ड बनाना होता है और ऐसे कई सारे आईडी पासबर्ड याद रखने होते है इसके कई लोग कुछ ऐसे Common पासवर्ड बनाते है जो कि उनके साथ -2 अन्य लोगो के लिए आसानी से पता लगाया जा सकता है।
Type of common password | Common पासवर्ड के कुछ प्रकार निम्नलिखित है।
- सबसे Common पासवर्ड टाइप का उदाहरण है अपने स्वयं के मोबाइल नम्बर को पासबर्ड बनाना।
- अपने जन्मतिथि को या जन्मतिथि के वर्ष को पासवर्ड को पासवर्ड बनाना।
- अपने नाम के साथ 123 जोड़कर पासवर्ड बनाना।
- अपने नाम और जन्मतिथि के वर्ष को जोड़कर पासवर्ड बनाना।
इस तरह से हम कई ऐसे पासवर्ड बना लेते है जो कि बहुत ही आसान होते है और जिन्हे पता करना बहुत ही आसान है पर कई ऐसे Platform ऐसे होते है जो कि हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है और उनका यूजर आईडी पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पता होने पर वह उसका दुरूपयोग भी कर सकते है।
इसलिए हमारे पासवर्ड को ऐसा होना आवश्यक है जो कि इन सभी कमियों को शामिल न करते हुए ऐसा होना चाहिए जो केवल हमारे ही जानकारी में रहे और अन्य कोई व्यक्ति उसको सोच भी न सके
How must be your password | पासवर्ड कैसा होना चाहिए ?
- सबसे पहले हमारा पासवर्ड, हमारा मोबाइल नम्बर या हमारा नाम नही होना चाहिए जो कि बहुत ही आसान होता है।
- हमारे पासवर्ड में हमारा नाम शामिल नही होना चाहिए
- हमारे पासवर्ड Alphanumeric होना चाहिए और साथ ही उसमें हमारा नाम नही होना चाहिए
- पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो कि आप को आसानी से याद रहे नहीं तो आप यदि बहुत ही अधिक कठिन पासवर्ड चुन लेते है तो उसमें पासवर्ड को याद न रहने का भी खतरा रहता है।
इस तरह से हम अपने पासवर्ड को चुन सकते है जो कि हमारे डिवाइस् और डाटा को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करता है और हमारे डाटा के दुरूपयोग से हमें बचाता है।
साथ ही यदि हम अपने यूजर आईडी को किसी ऐसे स्थान पर Login करते है जहां पर अन्य व्यक्ति भी कार्यरत है या हमारे कार्य स्थल पर हमारे साथी भी उसी डिवाइस को उपयोग में लेते है तो ऐसे स्थान पर कभी भी अपनी जानकारी को अपने Browser पर सेव न करे यदि आप ऐसा करते है तो आप की जानकारी हमेशा अन्य व्यक्ति के लिए भी उपलब्ध होगी जो कि अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग की जा सकती है और आपकी जानकारी का उपयोग कर अन्य व्यक्ति आपके यूजर आईडी का उपयोग कर उसका दुरूपयोग कर सकता है और किसी भी गलत गतिविधि के लिए आप भी दोषी बन सकते है इसलिए अपनी जानकारी सुरक्षित रखें जिससे ऐसे दुरूपयोग से आप अपने आप को दूर रख सके।
How to safe our credentials | अपने Login आईडी के दुरूपयोग होने से कैसे बचाये ?
- अपने Login को Public Place पर उपयोग करने से बचे।
- अपने आईडी पासवर्ड कभी भी एक साथ एक ही डायरी या अन्य पर्सनल फाइल मे न लिखे या रखे।
- कभी भी अपने आईडी पासवर्ड को Browser पर सेव न करे।
- हमेशा 2 Factor Authentication का उपयोग करे ताकि प्रत्येक Login पर आप एक Security Pin प्राप्त करे।
- अपने पर्सनल डिवाइस को अन्य के साथ शेयर न करे।
इस तरह से आप अपने पासवर्ड के दुरूपयोग होने से बचा सकते है। क्योकि पासवर्ड मेनेजमेंट करने के लिए हमे हमेशा सही तरीके का उपयोग करना होता है।