जाने कितनी सिम जारी की गई है आप की आधार आईडी से ?

क्‍या आप जानते है कि भारत मे प्रत्‍येक व्‍यक्ति Maximum Sim issued on aadhar card की संख्‍या 9 है जबकि यह संख्‍या कुछ स्‍थानों के लिए कम भी है।

  • जम्‍मू-कश्‍मीर – 6
  • असम – 6

Aadhar card आज हमारी एक महत्‍वपूर्ण आर्डडी बन गई है और हम किसी भी आवेदन में आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है और हमारी आईडी प्रूफ में Aadhar card एक विशेष आईडी है हमारे महत्‍वपूर्ण चीजे जैसे कि बैंक को भी हमारे खाते से लिंक किया गया है और उसी की मदद से हम Phonepe और GPay जैसी UPI सेवाओं कों उपयोग में ले रहे है। इसलिए ये बहुत ही जरूरी है कि हमारे आधार का उपयोग कर कौन-2 सी सेबाएं ले रहे है।

इसी में से एक सुविधा हमारी Sim कार्ड है जो कि हमारी आधार आईडी से जारी की गई है लेकिन क्‍या आप जानते है  कि हमारे आधार से कितनी Sim कार्ड जारी की गई है और कौन – 2 हमारी आधार से Link Sim उपयोग कर रहा है।

जाने कितनी सिम जारी की गई है आप की आधार आईडी से | How many sim issued on my aadhar card ?

य‍ह जानने के लिए हमें कही जानें की जरूरत नहीं है यह हम अपने मोबाइल फोन के उपयोग से जान सकते है इस आर्टिकल में हम जानेंगें कि कितनी सिम हमारे Aadhar से जारी की गई है और यदि हमें लगता है‍ कि कोई Sim कार्ड हमारे Aadhar से Link है जिसका उपयोग हम या हमारे परिवार में कोई नही कर रहा है तो तुरंत हम उस Sim कार्ड को अपने द्वारा ही बंद कर सकते है।

यह जानने के लिए हमें सबसे पहले भारत सरकार द्वारा जारी एक बेबसाइट Sanchar Sathi पर जाना होगा जिसके माध्‍यम से हम जान सकते है कि कितनी Sim जारी हुई है इसके लिए नीचे दिये गए Steps को देखें।

नीचे दिये गये सारे Steps को पढ़े और Follow करे।

  1. इसके लिए हम Know Your Mobile Connection (TAFCOP) पर क्लिक करेंगें।
  2. इसके बाद आप उस मोबाइल नम्‍बर को इंटर करे जो कि आप उपयोग कर रहे है और जिसके बारे में आप जानते है कि वह Sim आपकी Aadhar आईडी से ली गई थी।
  3. मोबाइल नम्‍बर इंटर करने के बाद आप नीचे दिये गए कैप्‍चा कोड को डालते ही आपके उस नंबर पर OTP भेज दी जाएगी
  4. OTP दर्ज करते ही आप के सामने नीचे दी गई फोटो के जैसे पेज खुलेगा जिसमें आपके Aadhar कार्ड से Link सारी Sim कार्ड के नंबर आपको दिखेंगें जिसमें आपको मोबाइल नंबरों के शुरूआती 2 अंक और अंत के 4 अंक दिखाई देंगें।

इस तरह से आप को आपके Aadhar से जुड़े सारे Mobile Number आपको दिखेंगें।

आधार से जुड़े Unknown नंबर कैसे बंद करे | How to Stop Unknown Number Linked with My Aadhar.

ऊपर दी गई पूरी Process से आप जान चुके है कि आप के नंबर से कितने नंबर एक्टिव है और यदि आप को लगता है कि कोई नंबर ऐसा भी है जो कि आप को आपके आधार से लिं‍क दिख रहा है लेकिन आप उस का उपयोग नही कर रहे है तो आप उस नंबर को उसी समय से बंद करा सकते है।

ऐसे नंबर को बंद करने के लिए आपको उस नंबर  के सामने 3 Option दिये गए है जो कि इस प्रकार है।

  1. Not my number
  2. Not Required
  3. Required

इन 3 Option में से आपको पहला Option, Not my number चुनना होगा और अंत में Report पर क्लिक करने से आप का वह नंबर आपके आधार से डिलिंक कर दिया जाएगा और बंद कर दिया जाएगा।

यदि आप ने ये सारी Process को Follow किया है और उससे आपने किसी ऐसे नम्‍बर को पाया है जो कि आप के द्वारा या फिर आपके किसी परिवार के सदस्‍य द्वारा नही उपयोग नही किया जा रहा है तो नीचे कमेंट में उस नम्‍बर को डाले।

Leave a Comment